अप्सरा बनने के लिए तैयार हो रहा किंग कोबरा, स्पा बाथ लेकर हीरोइन की तरह दिखाए नखरे; अब हुआ वायरल
वाह-वाह! सांप ने लिया स्पा बाथ...मालिक ने शैंम्पू से रगड़-रगड़कर नहलाया. फिर उसके बाद अप्सरा की तरह चमक गया ये नाग. किंग कोबरा का ऐसा वीडियो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. वायरल हुआ तो लोग बोले- कतई हीरोइन लग रहा भाई तू.