दरियाई घोड़े ने लिया जंगल के राजा से पंगा, नदी में मारने उतरा तो जानवर ने शेर को ऐसा खदेड़ा नानी याद दिला दी...
Hippopotamus Attack Lion: शेर ने दरियाई घोड़े पर ऐसा हमला किया कि गुस्से में दरियाई घोड़े ने उड़े खदेड़ दिया. जानवरों के अटैक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शेर और घोड़े की ये लड़ाई देखकर आपका मनोरंजन भी जबरदस्त होगा. क्योंकि अकसर बच्चपन में आपने कई इसी तरह के वीडियोज देखें होंगे. सोशल मीडिया पर ये वाला भी जमकर वायरल और शेयर हो रहा है.