चुपचाप मालिक के साथ चलते हुए जा रहा था घोड़ा, लेकिन बीच में ही रुक कर दी ऐसी हरकत देख हंस-हंसकर गिर पड़ोगे
सोशल मीडिया पर जिद्दी घोड़ा हुआ वायरल. लेकिन सबको खूब हंसा रहा है. दरअसल मामला है कि चुपचाप सड़क पर शख्स के साथ चल रहा था तभी अचानक ब्रेक मार पीछे की तरफ भागने लगा देख लोग बोले- ये कह रहा है मैं कुछ भूल गया चलो वापिस.