Delhi Metro बना डांस क्लब! चलती गाड़ी में लड़की ने किए हॉट मूव्स, रॉकेट से स्पीड से वायरल हुआ वीडियो
Delhi Metro अपनी किफायती और आरामदायक सफर के लिए मशहूर है. दिल्ली मेट्रो में रोजाना लोग लाखों की संख्या में सफर करते हैं. इसी मेट्रो में कई ऐसे कपल दिख जाते हैं जो अजीबोगरीब हरकत करके बाकी यात्रियों को परेशान कर देते हैं. वहीं कई लोग मेट्रो में रील बनाने लगते हैं. अब इस लड़की को ही देख लीजिए. मेट्रो में सफर करते हुए अचानक इस लड़की को क्या सूझी कि वो मोबाइल का कैमरा ऑन करके डांस वीडियो रिकॉर्ड करने लगी.