भूख के मारे गैंडे ने पंपकीन खाने के लिए खोला इतना बड़ा मुंह, देख लोग बोले- तरसा दिया बेचारे को
सोशल मीडिया पर वायरल हुए गेंडा का ये वीडियो. पानी में लेटे हुए गेंडा को भूख लगी तो गार्ड ने खिलाया पंपकीन. लेकिन वीडियो देख पसीजा इंटरनेट यूजर्स का दिल बोले- बेचारे गेंडा को तरसा दिया.