भूखे तेंदुए ने कंटीले जानवर पर कर दिया अटैक, लेकिन हुआ कुछ ऐसा बेचारे को पछताना पड़ा
Leopard Attack Video: तेंदुए का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें कंटीले जानवर से पंगा लेने के चक्कर में खुद ही घायल हो बैठा. इस जानवर का नाम साही है जिसके शरीर पर कांटे होते हैं. जैसे ही तेंदुआ उसे खाने के लिए आगे बढ़ता है वैसे ही जानवर अपने दिमाग से उसे घायल कर देता है और अपनी जान बचा लेता है.