पार्क में पति-पत्नी कर रहे थे ड्रामा, फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख लोट-पोट हुए Viewers
Aug 09, 2023, 13:03 PM IST
पति-पत्नी पार्क में झूले पर झूल रहे थे, लेकिन झूला झूलने के दौरान जैसे की पति नीचे की की तरफ आया और पत्नी ऊपर की ओर गई, वैसे ही कुछ ऐसा हो गया कि viewers इस वीडियो को देख कर लोट-पोट होने लगे और अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे थे.