अगर Barbie होती साउथ इंडियन, तो कुछ ऐसा होता उसका Theme Song
हाल ही में बारबी मूवी रिलीज हुई है, जिसको लेकर लोग काफी क्रेजी हुए पड़े है. इसी क्रेज में एक लड़के ने ऐसी धुन तैयार की है कि आप उसे सुनते ही कहेंगे कि अगर हमारी बारबी साउथ इंडियन होती, तो उसकी मूवी का थीम सॉन्ग जरूर यही होता.