अंबानी परिवार ने मुंबई के लालबागचा राजा के चरणों में टेका माथा, वीडियो आया सामने
भारत का सबसे अमीर अंबानी परिवार(Ambani Family) मुंबई के सबसे प्रसिद्द लालबागचा राजा(Lalbaugcha Raja) के दर्शन करने पहुंचा. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani), आकाश अंबानी(Akash Ambani), नीता अंबानी(Nita Ambani) और परिवार के बाकी सदस्य भी देखे जा सकते हैं. यहां देखें वीडियो.