Money Heist की थीम कॉपी कर शख्स ने सड़क पर उड़ाए असली नोट, लोगों ने भी बटोरने में नहीं छोड़ी कोई कसर
सोशल मीडिया पर आपने बहुत वीडियो देखें होंगे लेकिन शायद ही ऐसा वीडियो आज तक देखा हो. एक शख्स ने वेब सीरीज 'Money Heist' की तरह बीच रोड पर गाड़ी के ऊपर खड़े होकर असली नोट उड़ाए. ऐसा होता देख लोगों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने भी जमकर नोट बटोरे. वीडियो जयपुर का बताया जा रहा है. देखें.