जापानी शख्स की नूडल्स में निकला जिंदा मेंढक, आधा खाने के बाद उछलता हुआ बाहर निकला; रेस्टोरेंट मालिक ने फिर बोला- अच्छा सॉरी..?
May 31, 2023, 11:33 AM IST
सोशल मीडिया पर सामने आया एक हैरान कर देने वाला वीडियो. जापान के शख्स ने एक रेस्टोरेंट से कप नूडल्स ऑर्डर किए थे और जब उसने नूडल्स खाने शुरू किए तो उसे कप के अंदर एक जिंदा मेंढक उछलता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद शख्स हैरान रह गया. कम्पलेन की तो रेस्ट्रो मालिक ने बस अच्छा सॉरी कहा. वीडियो जमकर हो रहा है वायरल.