अब जापानी शख्स ने किया तमन्ना भाटिया के कावाला गाने पर कमाल का डांस, झन्नाटेार स्टेप्स देख तारीफ करते नहीं थकेंगे
फिल्म जेलर के सॉन्ग कवाला का क्रेज सबके सिर चढ़ कर बोल रहा है. अब जपानी शख्स ने पीछे डिस्को लाइट्स लगाकर तमन्ना भाटिया के इस गाने पर जबरदस्त डांस किया है. स्टेप्स देख लोगों ने खूब की तारीफें. एक बार तो देखना बनता है बॉस. जमकर हो रहा है इंस्टाग्राम पर हिट.