जापानी हिरण ने लोगों को किया इंप्रेस, सड़क पार करने के लिए जेबरा क्रॉसिंग पर मटक-मटककर चला
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जापान का ये समझदार हिरण. इंसानों को इससे कुछ सीखना चाहिए. पहले तो वीडियो देखें. कैसे एक हिरण सड़क पार करने के लिए जेबरा क्रॉसिंग का इस्तेमाल कर रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो हिरण की हुई खूब वाहवाही.