Jaun Elia viral Video: ये है जॉन एलिया का सबसे दर्दभरा शेर! सुनकर आ जाएगी महबूब की याद, आंखों से निकल जाएंगे आंसू
Jaun Elia Best Sad Shayari: जॉन एलिया का नाम उर्दू के महान शायरों में लिया जाता है. जॉन साबह की शायरी युवाओं में खासा चर्चित है. आज भी जॉन एलिया के शेर लोगों की जुबान पर होते हैं. दिल टूटे आशिकों को अक्सर जॉन एलिया की किताबें सहारा देती है. आजकल जॉन साहब का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शायर ने अपनी सबसे दर्दभरी शायरी बयां की है. इस वीडियो को देखकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे. सोशल मीडिया यूजर्स को भी जॉन साहब की यह शायरी खूब पसंद आ रही है.