`अगर आज शोले लिख रहे होते तो मंदिर वाले डायलॉग्स पर बवाल हो जाता...`, Javed Akhtar ने क्यों कही ये बात?
जावेद अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें जावेद ने दिवाली के कार्यक्रम के दौरान हिंदूओ को लेकर क्या कहा है जरा इस वीडियो में सुनिए. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भगवान राम और सीता की भूमि पर पैदा हुआ हूं. जावेद अख्तर ने आगे ये भी कहा कि असहिष्णुता बढ़ रही है. हालांकि हिंदू ऐसे नहीं थे. हिंदू अपने पुराने मूल्यों पर चलते हैं. उनसे ही हमारा लोकतंत्र है उनसे ही हमारी संस्कृति है. उन्होंने फिल्म शोले के मंदिर वाले सीन का भी उदहारण दिया.