जया किशोरी ने बताया सुख में कौन देता है साथ, वीडियो हुआ वायरल
Jaya Kishori Motivational Speech: जया किशोरी अपनी स्पीच से लोगों को मोटिवेट करती हैं. वहीं जया का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि सुख में तो सभी साथ होते है असली रिश्ते की पहचान तब होती है जब आप दुखी होते हो और उस वक्त जो इंसान आपके साथ होता है वहीं आपके अपने होते हैं. देखें वीडियो...