सांप के गुस्सैल बच्चे को काबू नहीं कर पाए अंकल जी, ऐसी मारी फुंकार की निकल गई बच्चे की चींख
सांप के बहुत से वायरल वीडियो में एक और सामने आया है. वीडियो में एक आदमी सांप का रेस्क्यू करता नजर आ रहा है. हालांकि, छोटा सा सांप काफी गुस्सैल था जिसे काबू कर पाना मुश्किल हो रहा है. लेकिन आदमी ने जैसे-तैसे उसे डिब्बे में बंद कर ही लिया. आप भी देखें ये नजारा