देख लीजिए यह वीडियो! ताकि याद रहे, जब सांप सामने हो तो क्या नहीं करना है?
Oct 21, 2023, 22:27 PM IST
King Cobra Attack: सांपों को देखते ही लोगों को प्राण सूख जाते है. कई लोग सांपों को मारने के सख्त खिलाफ होते हैं लेकिन इन सर्पमित्रों की भी तारीफ करनी होगी जो सांपों के काटने के बाद भी उनकी रक्षा करते हैं. एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सर्पमित्र सांप को बंद डिब्बे से आजाद कर रहा था लेकिन तभी सांप ने उसके हाथ को निशाना बना लिया.