आखिर क्यों छोटे से जानवर से डरता किंग कोबरा? वायरल वीडियो में खुल गया राज!
Oct 16, 2023, 03:45 AM IST
Snake Video: बहादुर से बहादुर आदमी भी किंग कोबरा के रास्ते में आने से डरता है, लेकिन एक छोटा सा नेवला है जिसे देखकर कोबरा बिल में भाग जाता है. नेवले पर कोबरा के जहर का ज्यादा असर नहीं होता है. इसके साथ ही वो तेजी से प्रतिक्रिया करता है. इसी वजह से वो कोबरा को हराने में सक्षम हो पाता है.