King Cobra ने स्कूटी में बनाया घर, शख्स जैसे ही बैठा आने लगी फुंफकारने की आवाज; Video देख कांप जाएगी रूह
King Cobra in Scooty: किंग कोबरा का एक और खतरनाक वीडियो सामने आया है. कोबरा सांप ने अब इस बार स्कूटी के अंदर घुस कर अपना घर बना लिया. फिर जैसे ही स्कूटी का मालिक उसपर बैठा तो अंदर से फुंफकारने की आवाज आने लगी. देखा तो फटी रह गई सबकी आंखें अंदर बड़ा सा कोबरा फन फैलाए बैठा हुआ था.