जंगल के बीच नागिन को छेड़ रहे थे लोग, तभी अचानक नाग ने आकर कर दिया अटैक जान बचाकर भागता दिखा शख्स
नाग-नागिन का प्रेम कितना अटूट है ये वीडियो देखकर समझ जाएंगे. तो कहानी ये है कि जंगल में कुछ लोग नागिन को चुराने आए थे. वो लोग नागिन को पकड़ने ही वाले थे कि तभी वहां जंगल का राजा किंग कोबरा अपनी नागिन को बचाने आ जाता है और फिर जान पर खेलकर नागिन को बचाता है. नाग का अटैक देखकर जंगल में नागिन पकड़ने आए लोग जान बचाकर भाग जाते हैं.