King Cobra ने की सड़क पर मरने की नौटंकी, शख्स ने उठाया तो फन फैलाकर काटने के लिए दौड़ा और फिर...
किंग कोबरा (King Cobra) के हर दिन नए-नए वीडियोज सामने आते रहते हैं. अब किंग कोबरा का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें कोबरा सड़क पर गिर के मरने का नाटक कर रहा है. लेकिन फिर का एक शख्स ने अपने हाथों से उठाकर साइड किया तो गुस्साए कोबरा ने यूं लिया बदला.