King Cobra: महिला ने सांप को दिया चुम्मा, तो कोबरा ने इमरान हाशमी की तरह पकड़ा ऐसे मुंह, देख बोले- हवस से भरा सरफिरा..
King Cobra: दो आदमियों ने एक विशाल साँप को कस कर पकड़ रखा है, इसी बीच सांप को देखकर शायद महिला के मन में प्रेम की प्रबल भावना जाग्रत हुई, बस फिर क्या था, महिला ने बिना उसकी अनुमति के सांप को किस करने की हिम्मत कर दी. इसका गंभीर परिणाम भी उन्हें भुगतना पड़ा, महिला ने जैसे ही सांप को चूमने के लिए अपना मुंह आगे बढ़ाया सांप ने महिला का मुंह अपने जबड़ों में दबा लिया.....