15 घंटे तक पीर बाबा की दरगाह पर फन फैलाकर बैठा रहा King Cobra, नजारा देखने के लिए लग गई ग्रामीणों की भीड़
सोशल मीडिया पर बेहद ही चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो की कहानी ये है कि पीर बाबा की दरगाह पर एक कोबरा 15 घंटों तक लगातार बैठा रहा. जिसे देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया. आप भी देखिए ये हैरान कर देने वाला वीडियो. इस पवित्र दरगाह पर मुस्लिम चदर चढाने आते हैं साथ ही हिन्दू धर्म के भी कई लोग यहां मत्था टेकने आते हैं. सावन में सांप का यहां बैठना शुभ माना जाता है.