बांस की तरह जमीन पर कई फुट तक खड़ा हो गया King Cobra, देखते ही खा जाएंगे खौफ
Oct 28, 2023, 12:54 PM IST
किंग कोबरा को सबसे खतरनाक सांपों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. यह किसी भी आम सांप की तुलना में काफी ज्यादा जहरीले और आकार में बड़े होते हैं. इनके बॉडी की ताकत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यह अपने पूंछ के सहारे किसी बांस की तरह जमीन पर खड़े हो जाते हैं. यकीन नहीं है तो इस वीडियो को ही देख लीजिए. इस वीडियो में दिख रहा सांप अपने पूंछ के सहारे खड़ा है.