बाप रे! बीच सड़क पर घूमता दिखा `शैतान अजगर`, विशालकाय सांप को देख राहगीरों में फैली दहशत!
Oct 24, 2023, 00:51 AM IST
Giant Python: सांपों में सबसे विशालकाय सांप अजगर होते हैं. एक अजगर ने मुसाफिरों के रास्ते में आकर कोहराम मचा दिया जिसे देखकर सब दहशत में आ गए. यह करीब 20 से 25 फिट का होगा. सड़क पार करते हुए कुछ मुसाफिरों ने गाड़ियां रोक दी जिसके बाद यह शैतान सा दिखने वाला अजगर सड़क पार कर पाया.