मुंबई की झुग्गियों से लेकर मॉडल बनने तक का तय किया सफर, आज इंटरनेशनल मैग्जीन के कवर पर आती है फोटो
Aug 05, 2023, 15:18 PM IST
इस वीडियो में स्लम प्रिंसेस कही जाने वाली मलीशा खारवा की सक्सेस के बारे में बताया गया है. मलीशा खारवा मुंबई की झुग्गियों में रहा करती थी, लेकिन हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने उन्हें एक ऐसी दिशा दी कि वो आज एक मॉडल बन गई हैं.