नैनीताल के सड़क पर दिखा तेंदुए का बच्चा, रात के अंधेरे में इधर-उधर भटकते आया नजर
leopard Video: नैनीताल का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि नैनीताल के सड़क पर तेंदुए का बच्चा घूमता नजर आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोगों ने बोला-इतना क्यूट है..