तेंदुए ने ऊंची पहाड़ी पर किया `सूर्य नमस्कार`, अद्भुत नजारा देख लोग बोले- इसने शिल्पा शेट्टी से ट्रेनिंग ली है!
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये अद्भुत नजारा..जिसमें तेंदुए ने इतने गजब तरीके से भैया सूर्य नमस्कार किया है कि आपका आलसी शरीर शायद कुछ सीख जाए. देखिए अन्यथा न लें और आज योग दिवस से अपना ख्याल रखना शुरू करें. अपने लिए 15 मिनट वक्त निकाल इस तेंदुए की तरह योग जरूर करें.