बीच सड़क पर शेर ने किया गाय पर हमला, जान जोखिम में डाल गाय को बचाने के लिए किसान शेर के सामने खड़ा हो गया और...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दिल दहला देने वाला वीडियो. जिसमें बीच सड़क पर शेर के मुंह लगी गाय तो कर डाला उस पर अटैक. ये सब देख दौड़ा-दौड़ा आया किसान और गाय को बचाने के लिए आदमखोर शेर से भिड़ गया. उसके बाद जो हुआ कहानी जानने के लिए ये वीडियो तुरंत देख डालें.