भैंसों के झुंड से छिपकर पेड़ पर चढ़ गया शेर, वीडियो देख लोग बोले- क्या राजा बनेगा रे तू...
Lion Buffalo video: सोशल मीडिया पर शेर का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके मुंह से सबसे पहले बस यही निकलेगा क्या राजा बनेगा रे तू. देखिए कैसे भैंसों से छिपकर पेड़ पर चढ़कर बैठ गया और फिर टशन दिखाने के लिए गुर्राने लगा लेकिन फिर भी भैंसों ने पीछा नहीं छोड़ा. ये वीडियो इंरनेट पर जमकर वायरल हो रही है.