बछड़े को दबाए बैठा था शेर, बचाने के लिए आई भैंस ने अपने बच्चे पर ही कर दिया हमला; फिर...
Jul 26, 2023, 09:06 AM IST
जंगल से एक बेहद ही खतरनाक वीडियो आया है. इस वीडियो में शेर एक बछड़े को दबोचे बैठा रहता है. उसको बचाने के लिए भैंस आती है, लेकिन वह अपने बच्चे के साथ ही गलती कर बैठती है. वीडियो देख आपकी भी रूह कांप जाएगी.