लकड़बग्घा के झुंड के सामने बेबस हो गई शेरनी, बुरी हालत देख रो पड़ेगा जंगल का राजा
शेर को जंगल का राजा कहते हैं लेकिन इस वीडियो को देख आपको जंगल की रानी पर तरस आ जाएगा. क्योंकि लकड़बग्घा (Hyena) से एक शेरनी का सामना होता है. हम सभी जानते हैं कि वो अपने शिकार पर कोई दया नहीं करते. अगर झुंड़ में हों तो लकड़बग्घा शेर पर भी भारी पड़ जाते हैं. देखें इस वीडियो में कि कैसे एक अकेली शेरनी उनके बीच फंस जाती है.