लकड़बग्घे के झुंड के सामने बेबस हो गई अकेली शेरनी, अपनी रानी की बुरी हालत देख रो पड़ेगा जंगल का राजा
वैसे तो शेर को पूरे जंगल का राजा कहते हैं लेकिन ये वीडियो देखकर आपको जंगल की रानी यानी शेरनी पर तरस आ जाएगा. दरअसल, वीडियो में लकड़बग्घे (Hyena) का झुंड एक अकेली शेरनी पर हमला कर देता है. हम सभी जानते हैं कि वो अपने शिकार पर कोई दया नहीं करते. झुंड़ में लकड़बग्घा हो तो वो शेर पर भी भारी पड़ जाते हैं. ऐसी ही एक अकेली शेरनी इस वीडियो में कमजोर पड़ गई, देखें वीडियो