जंगल के राजा शेर को लड़की ने किया छूने का दुःसाहस, तो भारतीय पत्नी की तरह शेरनी हुईं गुस्से में लाल, फिर...
Viral Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अचानक एक शेर और एक शेरनी के पास बैठ जाती है. फिर हंसते-हंसते शेर को छूने की कोशिश करने लगते हैं। शेर के पास बैठी शेरनी यह सब देख लेती है, फिर गुस्से में खड़ी होकर पीछे भागने लगती हैं..