`हवा-हवाई` पर 2 साल की बच्ची ने डांस से शादी में लगाए चार-चांद, क्यूट एक्सप्रेशंस देख पलभर के लिए भी नहीं हटे लोग
एक छोटी सी बच्ची का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इस क्यूट बच्ची ने अपने प्यारे डांस से सबको अपना फैन बना लिया. आप भी देखें ये गजब का परफॉरमेंस.