मां ने किया मेकअप, तो बच्चे ने पहचाने से किया इनकार; देख बोले यूजर्स- `ये तो मम्मी का मुंह धुलवा के ही मानेगा...`
Funny Video: मेकअप करवाकर तैयार होती एक महिला. इसके बाद वह अपने बच्चे के पास चली जाती है, मां मेकअप करके बेटे के पास गई तो बच्चा जोर-जोर से रोने लगा, बच्चे को लगा कि वह उसकी मां नहीं कोई और है, वह बार-बार कहता रहा कि तुम मेरी मां नहीं हो...