छोटी बच्ची ने कॉपी किए Anjali Arora के डांस स्टेप्स, वीडियो देख आप भी बोलेंगे- ये तो बहुत क्यूट है!
Oct 20, 2023, 03:51 AM IST
Kacha Badam Song: सोशल मीडिया के ट्रेंडिंग लिस्ट में कब-कौन आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. कुछ साल पहले इसी सोशल मीडिया ने कच्चा बदाम पर डांस करने वाली अंजलि अरोड़ा को स्टार बना दिया. अब उसी कच्चा बादाम गाने पर अब एक छोटी बच्ची का डांस वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये खूबसूरत वीडियो.