`बेबी तेरे नैन शराबी` पर जमकर नाची छोटी सी लड़की, किया इतना प्यारा डांस कि भीड़ ने जमकर पीटी तालियां
आजकल बच्चों के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. एक और वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक प्यारी सी क्यूट बच्ची ने 'बेबी तेरे नैन शराबी' गाने पर गजब के डांस स्टेप्स किए. भीड़ के चलते कुछ लोग तो देख भी नहीं पाए. यहां देखें वीडियो.