छोटी बच्ची ने किया झुककर खाना ऑफर तो हिरण ने लेते हुए किया कुछ ऐसा, बोले लोग- दो मासूम एक दूसरे की भाषा समझते..
Little Girl-Deer Viral Video: गुलाबी पोशाक में सजी एक प्यारी सी लड़की हिरण को देखती है और उसके पास जाती है। वह अपने हाथ में कुछ पकड़े हुए है, जानवर के पास पहुंचकर वह अपना हाथ उसकी तरफ बढ़ाती है और हिरण भी अपना मुंह आगे की तरफ फैलाकर लड़की के हाथ से खाना खाता है। इसके बाद बालक सिर झुकाकर उनका अभिवादन करता है। यह देख हिरण भी छोटी बच्ची को वापस उसी तरह प्रणाम करने लगता है।