हरियाणवी गाने पर छोटी बच्ची ने किया कमाल का डांस, Bollywood एक्ट्रेस भी नहीं कर पाएंगी ये स्टेप्स
Oct 21, 2023, 21:42 PM IST
Littele Girl Dance: एक शादी का प्रोग्राम चल रहा था जिसमें कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हा-दुल्हन को छोड़ सब एक छोटी बच्ची को देखने लगे. छोटी बच्ची जैसे ही डीजे पर पहुंची सब तरफ सन्नाटा छा गया लेकिन जैसे ही उसने डांस शुरू किया, आस-पास पूरी भीड़ जमा हो गई. बच्ची का ये डांस ऐसा वायरल हुआ कि अब तेजी से इस पर व्यूज आ रहे हैं.