Sapna Choudhary के गाने पर छोटी बच्ची ने डांस कर मचाया तहलका, देखने वालों ने कहा- यही है Future Star
Oct 30, 2023, 08:54 AM IST
Chhoti Bachchi Ka Dance: सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची ने इन दिनों यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. हरियाणवी गाने पर नाचती इस बच्ची ने गजब का डांस किया. यह एक शादी थी, जहां डीजे के धुन पर बच्ची नाच रही थी, तभी वहां मौजूद एक शख्स ने इन लम्हें को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. आप भी जरूर देखिए यह खूबसूरत वीडियो.