पड़ोसी के घर बजा बैंड तो थिरकने लगी छोटी बच्ची, डांस देख आप भी कहेंगे- इसके आगे सब हैं फेल
Oct 28, 2023, 13:24 PM IST
अक्सर अपना पसंदीदा काम करने से हम खुद को रोक नहीं पाते हैं. कभी सामने क्रिकेट होता देख उसका हिस्सा बन गए तो दौड़ती भीड़ के साथ सर्कस देखने के लिए रूक गए. इस बच्ची के साथ भी ऐसा ही कुछ है. जब इन दोनों प्यारी बच्चियों ने पड़ोसी के घर बजते हुए बैंड की आवाज सुनी तो खुद को रोक नहीं पाई और बैंड की धुन पर नाचने लगीं. आप भी देखिए ये खूबसूरत वीडियो.