छोटी सी बच्ची ने हिरण को प्यार से खिलाया खाना फिर झुककर ग्रीट किया तो हिरण ने दिया ऐसा मजेदार रिएक्शन
छोटी सी बच्ची और इस हिरण का इतना प्यारा सा वीडियो देख आपने मन में क्या चल रहा है ये जरूर सोचना. देखिए बच्ची ने हिरण को कितने प्यार से खाना खिलाया फिर झुककर ग्रीट करते हुए भी दिख रही हैं. बदले में हिरण ने क्या रिएक्शन दिया ये तो मिस मत करना.