घर के डस्टबिन के नीचे छिपा मिला किंग कोबरा, शख्स ने पलटा तो पिद्दी सा बच्चा फन फैलाकर दिखाने लगा अकड़
किंग कोबरा का छोटा सा बच्चा एक शख्स के घर में घुस गया तो वहां हड़कंप मच गया. दरअसल डस्टबिन के नीचे से मिला पिद्दी सा कोबरा जैसे ही शख्स ने उसको पलटा तो फन फैलाकर डंसने लगा. सोशल मीडिया पर गजब वायरल हो रहा है ये वीडियो.