Video: बिहार के नाले में मिले नोटों के बंडल, बटोरने के लिए घुसी भीड़; बच्चे-बुजुर्ग भी कूद पड़े
ये वीडियो बिहार के सासाराम जिले का है. जहां एक नाले में लोग तब घुसे जब उन्होंने नोटों के बंडल देखे. लोग नाले से 2000, 500, 200, 100 और 10 रूपए के नोट इकट्ठा कर रहे हैं. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.