लड़की के चक्कर में आशिक बना बंदर, कॉलेज की क्लास में सबके बीच पहुंच पकड़ लिया हाथ..सबका रिएक्शन देख शर्मा गई..
बंदर का ऐसा वीडियो सच्ची आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. देखिए कैसे चुपके से कॉलेज की एक क्लास में घुस जाता है और वहां बैठी हुई एक लड़की का जाकर हाथ पकड़ बैठ जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लड़की भी बेचारी शर्मा जाती है.