देसी जुगाड़ से सबकी सिट्टी-पिट्टी गुल, लड़के ने बिना पैडल के बनाई साइकिल, इंजीनियर को भी किया फेल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral0 हो रहा है. इस वीडियो में शख्स की वीडियो आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते है की अपने जुगाड़ (Jugad) से लड़के ने सभी की सिट्टी-पिट्टी गुल कर दी है. शख्स ने बिना पंडाल के साइकिल (Cycle) बना दिया है. जिसको देख इंजीनियर भी हुआ फेल...