जुगाड़ हो तो ऐसा! शख्स ने बाइक को ही बना डाला चलती-फिरती आटा चक्की, लोग बोले- वाह क्या आविष्कार है
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल(Desi Jugaad Videos) हो रहा है जिसे देखकर आपके भी तोते उड़ जाएंगे. एक शख्स ने अपने बाइक पर कुछ इस अंदाज में गेहूं पीसने वाली मशीन फिट की कि वह चलती फिरती आटा चक्की बन गई. वीडियो देखकर लोगों का भी दिमाग हिल गया. लोग एक से एक मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह क्या अविष्कार है.' देखें वीडियो.