Urfi Javed को कॉपी करने लगा लड़का, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी!
Uorfi Javed Dress: सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर हैं. कई लोगों को उनका फैशन काफी पसंद आता है. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे 'वाहियात' या 'बेकार' भी कहते हैं. आज हम आपको उर्फी जावेद के एक फैन को दिखाने जा रहे हैं जिसने उर्फी जावेद को ही कॉपी कर लिया. इस लड़के ने उर्फी जावेद से इंस्पायर होकर एक वीडियो बनाई जिसमें उसने उर्फी जैसी ड्रेस पहन ली. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो!